राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं केटरिंग<br>टकनालॉजी परिषद्

राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं केटरिंग
टकनालॉजी परिषद् (पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन स्वायत्तशासी निकाय)

नियम और शर्तें

नियम और शर्तें

इस वेबसाइट पर सामग्री प्रकाशित, प्रबन्ध और अनुरक्षण  राष्ट्रीय परिषद होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक्नोलॉजी (सोसायटी) द्वारा किया जाता है।

हालांकि यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किये गए हैं कि इस वेबसाइट पर  सामग्री सटीक हो परंतु इसे विधि-विवरण नहीं समझा जाना चाहिए अथवा किसी कानूनी प्रयोजनार्थ प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। किसी भी संदेह अथवा अस्पएष्टता की स्थिति में और उपयुक्तर व्यिवसायिक परामर्श प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को यह परामर्श दिया जाता है कि वे इसे राष्ट्रीय परिषद के साथ सत्यावपन कर लें अथवा जांच लें।

किसी भी परिस्थितियों के तहत इस विभाग द्वारा प्रस्तुत डाटा के उपयोग अथवा उसके उपयोग से होने वाली किसी भी प्रकार की हानि अथवा उससे सम्बंदित कार्यकलापों से हानि, किसी भी प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष परिणाम नुकसान या व्यय सहित किसी भी प्रकार की हानि अथवा नुकसान के लिए जिम्मेवार नहीं होगा।

इन नियमों और शर्तों को भारतीय कानून के अनुसार निर्मित और नियंत्रित किया जाएगा। इन नियमों और शर्तों के तहत उत्पन्न किसी भी विवाद भारत के न्यायालयों के अधिकार क्षेत्र के अधीन होंगे।

इस वेबसाइट पर दी गई किसी भी सूचना में हाइपरटेक्स्ट लिंक या संकेत शामिल हो सकते हैं जो गैर-सरकारी/प्राइवेट संगठनों द्वारा तैयार एवं अनुरक्षित की जाती हैं। राष्ट्रीय परिषद (सोसायटी) होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी भारत इन कड़ियों और संकेत पूरी तरह से आपकी जानकारी और सुविधा के लिए प्रदान कर रहा है। जब आप वेबसाइट से बाहर किसी लिंक का चयन करते हैं तो आप राष्ट्रीय परिषद होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक्नोलॉजी की वेबसाइट से बाहर चले जाते हैं और यह बाहरी वेबसाइट के मालिकों/प्रायोजकों की गोपनीयता एवं सुरक्षा नीति के अधीन होता है। राष्ट्रीय परिषद (सोसायटी) होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी हर समय ऐसे लिंक पृष्ठों की उपलब्धता की गारंटी नहीं लेता है।

© 2018 नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टैक्नोलॉजी